मटौर (कांगड़ा)। शिव मंदिर मटौर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छ्ठे दिन वीरवार को भगवान कृष्ण का विवाह उत्सव मनाया गया। इसमें भगवान कृष्ण की बारात मटौर के उप प्रधान संजीव कुमार के घर से निकल कर शिव मंदिर पहुंची।
मंदिर प्रांगण में सजे पंडाल में नाच-गाने के साथ बारात के स्वागत किया गया। इसके बाद विवाह की सारी रस्में निभाई गईं। इस कार्यक्रम में विधायक पवन काजल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने आयोजन समिति की मांग पर सामुदायिक भवन बनवाने की घोषणा की। इससे पहले कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता त्रिलोक पहुंचे।