कांगड़ा। माता बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन वीरवार को देश-विदेश के श्रद्धालुओं ने माथा टेका। मंदिर में चल रहे शतचंडी यज्ञ के पांचवें दिन कांग्रेस प्रदेश सचिव अजय वर्मा ने परिवार सहित आहुतियां डालीं।

मंदिर अधिकारी नीलम कुमारी ने कहा कि पांचवें नवरात्र पर लगभग 10,000 श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई और माता का आशीर्वाद लिया। उन्हाेंने कहा कि चाैथे नवरात्र के चढ़ावे की गणना करने पर लगभग 5 लाख 49 हज़ार 238 रुपये का चढ़ावा श्रद्धालुओं द्वारा मां के चरणाें में अर्पित किया गया।

Exit mobile version