पेरिस: अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका और चीन के लिए संबंध बरकरार रखना जरूरी है, ताकि वे वैश्विक चुनौतियों पर साथ मिलकर काम कर सकें। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को ‘तानाशाह’ बताए जाने के बाद बीजिंग द्वारा इसकी निंदा को लेकर येलेन का यह बयान आया है।

पेरिस में संवाददाता सम्मेलन में येलेन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राष्ट्रपति बाइडन और मैं, दोनों लोग संवाद बनाये रखना जरूरी मानते हैं…ताकि गलत धारणाओं और गलतफहमियों को दूर किया जा सके। जहां भी संभव हो, दोनों देशों को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।” उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बीच असहमति है, और हम यह स्वीकार भी कर रहे हैं कि असहमति है।”

येलेन ने अमेरिका और चीन के बीच संबंध बेहतर करने की हाल में हिमायत की थी। उन्होंने वैश्विक स्थिरता के लिए सहयोग करने की जरूरत का उल्लेख किया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को एक कार्यक्रम में बाइडन द्वारा चिनफिंग के बारे में की गई टिप्पणी ने दोनों देशों के बीच एक नयी दरार पैदा कर दी, जबकि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हाल में बीजिंग की यात्रा की थी।

Leave A Reply

Exit mobile version