रूपनगर। छुट्टी पर घर लौट रहे तीन सैनिकों में से दो की सड़क हादसे (Road accident) में मौत (Death) हो गई है। मृतकों में मंडी जिले के गोहर के थाची गांव का 26 साल का धमेेश्वर दत्त भी शामिल है। धमेेश्वर दत्त सोमवार को सैन्य सम्मान के साथ होगा।

यह दर्दनाक हादसा शनिवार शाम रूपनगर-लुधियाना रोड पर चमकौर साहिब के पास हुआ है। तीन सैनिक (Soldier) छुट्टी पर घर लौट रहे कि उनकी निजी कार (Car) हादसे का शिकार हो गई। हिमाचल प्रदेश नंबर की कार में सवार ये तीनों फौजी फिरोजपुर से अपने घरों की ओर छुट्टी पर आ रहे थे। जानकारी के अनुसार जीप कार की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीन में से दो सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतकों जवानों में मंडी जिले गोहर उपमंडल के थाची गांव का धमेेश्वर दत्त पुत्र राम सिंह भी शामिल है। हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजन तुरंत मौके पर पहुंच गए। धमेेश्वर दत्त का अंतिम संस्कार सोमवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

मरने वाले सैनिकों में 24 वर्षीय कुलदीप कुमार निवासी कांगड़ा भी शामिल है। वहीं तीसरा साथी आशीष गंभीर रूप से घायल हुआ है। वह पांवटा साहिब का रहने वाला बताया जा रहा है।

Leave A Reply

Exit mobile version