गगल (कांगड़ा)। गगल एयरपोर्ट (Airport) में सेवाएं दे रहे सहायक महाप्रबंधक (अभियांत्रिकी- विद्युत) संजय भारद्वाज का पदोन्नति (Promotion) के बाद तबादला (Transfer) अमृतसर अंतरराष्ट्रीय (International) हवाई अड्डे के लिए हुआ है।

उन्होंने बतौर उप महा प्रबंधक (अभियांत्रिकी- विद्युत) अमृतसर हवाई अड्डे में 11 जुलाई को कार्यभार संभाल लिया है। वह अमृतसर हवाई अड्डे के साथ पांच और एयरपोर्ट का भी कार्यभार देखेंगे।

इनमें पठानकोट, आदमपुर (जालंधर), लुधियाना, बठिंडा और गगल (कांगड़ा) हवाई अड्डा शामिल है।

Comments are closed.

Exit mobile version