हमीरपुर (Hamirpur)। जिले के फौजी जवान की कश्मीर में मौत (Death) हो गई है। बताया जा रहा है कि अग्निवीर (Agniveer) निखिल डढवाल ने खुद अपनी जान ली है। उसने सर्विस गन (Service gun) से खुद को शूट (Shoot) किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

कश्मीर के अखनूर में ड्यूटी पर तैनात था

सेना (Army) की तरफ से परिवार को जानकारी दी गई है। इसके बाद परिवार में मातम छाया गया है। हमीरपुर शहर के वार्ड–11 के लाहलड़ी के अग्निवीर जवान कश्मीर के अखनूर में ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान बुधवार को उसने खुद को गोली मार ली। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि निखिल ने यह कदम क्यों उठाया। वह अखनूर क्षेत्र के टांडा में

अखिल की शादी के लिए घरवाले रिश्ता देख रहे थे

ड्यूटी पर तैनात था। अभी 2 साल पहले ही वह बतौर अग्निवीर सेना में भर्ती हुआ था। कुछ दिन पहले ही वह घर में छुट्टी काटकर ड्यूटी पर गया था। अखिल की शादी के लिए घरवाले रिश्ता देख रहे थे।

Comments are closed.

Exit mobile version