सोलन। जिले के दाड़लाघाट के असलू के पास से एक दुःखद खबर (Sad news) सामने आई है। यहां सड़क दुर्घटना (Accident) में तीन माह की बच्ची की मौत (Death) हो गई है। वहीं चार लोग जख्मी हुए हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मीना कुमारी पत्नी शशि पाल निवासी गांव तुणी अर्की जिला सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह गाड़ी में अपने पति और दो बेटियों के साथ गांव चौरूटू में शादी में शामिल होने के लिए गई थी। जब वह परिवार के साथ शादी से वापस लौट रही थी तो गांव असलू के पास ड्राइवर कमलेश कुमार ने लापरवाही से गाड़ी चलाने हुए नियंत्रण खो दिया। इससे गाड़ी सड़क से करीब 20 फुट गहरी खाई में गिर गई।

इस हादसे में मीना कुमारी, शशि पाल और पूजा वर्मा घायल हो गए। वहीं शिवांशी की जान चली गई। हादसे में ड्राइवर भी जख्मी हुआ है। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने कहा कि पुलिस ने इस संबंध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Exit mobile version