पांवटा साहिब। सिरमौर जिले की पुलिस (Police) अपराध (Crime) कम करने के लिए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। वहीं नशा तस्कारी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चला रही है। इस कड़ी में जिले के उपमंडल पांवटा साहिब में 11.82 ग्राम चिट्टे के साथ एक युवक (Youth) को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

जानकारी के अनुसार नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए गठित विशेष पुलिस टीम बांगरण रोड चुंगी नंबर-6 के पास गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने बलविंद्र सिंह उर्फ बल्ली पुत्र गुरचरण सिंह निवासी गांव अकालगढ़ डाकघर शिवपुर तहसील पांवटा साहिब को रोका। इस दौरान तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चिट्टा बरामद हुआ।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी नशे का कारोबार करता है। सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में यह पता लगा रही है कि आरोपी यह चिट्टा कहां से लाया था और किसे बेचने की योजना बना रहा था।

Leave A Reply

Exit mobile version