सिरमौर। जिले के पच्छाद विस क्षेत्र के ढंगयार में वीरवार को बारात से लाैट रही कार (Car) खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे (Accident) में दो लोगों की मौत (Death) हो गई है। वहीं तीन लोग जख्मी (Injured) हुए हैं।

हादसा सुबह करीब 8:30 बजे हआ है। सोलन जिले के धेना भूमती गांव से आ रही वारात की एक कार नैना टिक्कर-ढंगयार मार्ग के किला कलांच गांव के पास एक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिर गई। जैसे ही अन्य बारातियों को हादसे का पता पता चला तो वे दुघर्टनास्थल की ओर भागे।

हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को एमएमयू मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार हादसे में वीरेंद्र दत्त (54) गांव सोथी और लीला दत्त( 55) निवासी गांव धार ब्रामना की मौके पर हुई है। कार चालक केशव दत्त (41), जयदेव (40) और कमलचंद (42) निवासी गांव धार ब्राह्मना घायल हुए हैं।

जयदेव और केशव की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही पच्छाद पुलिस मौके पर पहुंची। पच्छाद पुलिस थाना प्रभारी जय सिंह ने कहा कि मृतकों का सराहां सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम बदल गई हैं। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Leave A Reply

Exit mobile version