नाहन। कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे-07 पर नाहन के पास सेब की पेटियों से भरा एक ट्रक (Truck) खाई में लुढ़क गया है। गनीमत यह रही कि चालक सुरक्षित (Safe) है। उसने कूदकर अपनी जान बचा ली है।

एक वाहन को बचाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हुआ

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक नंबर एचपी 63सी-4557 बरवाला से सेब की पेटियां लेकर देहरादून की ओर जा रहा था कि नाहन के नवोदय स्कूल के पास चालक इससे संतुलन खो बैठा। कहा जा रहा है कि सामने से आ रहे एक वाहन को बचाते हुए ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। ट्रक सड़क से लुढ़क कर वन में पेड़ से जाकर रुका।

घने वन के चलते हादसे के बारे में लेट पता चला

हालांकि यह हादसा (Accident) बुधवार रात को हुआ है। घने वन के चलते हादसे के बारे में लेट पता चला। ट्रक चालक की पहचान शिमला जिले के ठियोग के पाटिनल डाकघर महोग के निवासी राजेश के रूप में हुई हैै। पुलिस ने सूचना मिलते ही हादसे के संबंध जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version