राकेश सोनी । नादौन

थाना क्षेत्र नादौन के तहत आते अमलेहड़ और जोल सप्पड़ गांव में दो शादी समारोहों के दौरान झगड़ों के मामले (Case) सामने आए हैं। इन वारदातों में तीन लोग जख्मी (Injured) हुए हैं।

पहली वारदात अमलेहड़ गांव में हुई

पहले मामले में अमलेहड़ गांव के केवल कृष्ण ने पुलिस (Police) को दी शिकायत में कहा है कि उनके घर में विवाह समारोह चला हुआ था। इस दौरान रवि व अंकित नमक के युवकों ने उनके बेटे सुभाष चंद्र से मारपीट की। इस संदर्भ में आरोपियों का कहना है कि पहले सुभाष चंद ने झगड़ा किया था। दूसरे केस में जोल सप्पड़ा गांव में विवाह समारोह के दौरान दो पक्षों में हुए झगड़े में दो लोग जख्मी हुए हैं।

अन्य लोग भी मामूली रूप से घायल

वहीं अन्य लोग भी मामूली रूप से घायल हुए हैं। इनमें से एक युवक आसिफ को सिर में गंभीर चोट आने के कारण हमीरपुर रेफर किया गया है। आसिफ पुत्र हाकम निवासी गांव ताल ने आरोप लगाया है कि किसी मामूली बात को लेकर बाबू खान व जमील खान निवासी गांव सस्तर ने हमला कर उसे घायल किया है। उधर, बाबू खान व जमील खान का कहना है कि आसिफ ने उनके ऊपर हमला किया है। उससे उन्हें वे जख्मी हुए हैं।

दोनों मामलों में पुलिस कर रही छानबीन

दोनों मामलों में पुलिस छानबीन कर रही है। घायलों का मेडिकल करवाया गया है। थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने कहा कि मामलों के संबंध में कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैै।

Comments are closed.

Exit mobile version