रेणुका जी। थाना क्षेत्र रेणुका जी के तहत पड़ते ददाहू में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक कार के खाई में गिरने से मासूम बच्चे की मौत हो गई है। वहीं चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। कार में पांच लोग सवार थे। हादसा रविवार देर शाम रेणुका जी-चांदनी मार्ग पर हुआ है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार ददाहू से चांदनी की ओर जा रही थी। इस दौरान चांदनी पहुंचने से पहले हलांह नाले के पास करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में अढ़ाई साल के मासूम बच्चे अंशुल की मौत हो गई।

कुडला खरक निवासी प्रियांशु (16), रिखी राम (39), रितिक (15) व चालक राकेश (33) जख्मी हो गए। मृतक अंशुल चालक राकेश का पुत्र बताया जा रहा है। रितिक और प्रियांशु को हालत नाजुक होने के चलते सिविल अस्पताल ददाहू से मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया है। एसएचओ जीत सिंह महाल ने कहा है कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Exit mobile version