धर्मशाला। कालाअंब, पांवटा साहिब और बद्दी की औद्योगिक इकाइयों (Units) में 1000 पदों (Posts) के लिए भर्ती होगी। इसके लिए सिरमौर जिले ने कमरऊ में 29 सितंबर को रोजगार मेला लगेगा। इसका आयोजन श्रम एवं रोजगार विभाग (Department) करेगा। रोजगार मेला 29 सितंबर को सुबह 9 से सायं 4 बजे तक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा तहसील कमरऊ में लगेगा।

कालाअंब, पांवटा साहिब और बद्दी की करीब 40 औद्योगिक इकाइयां लेंगी भाग

रोजगार अधिकारी धर्मशाला आकाश राणा ने कहा कि इस रोजगार मेले में कालाअंब, पांवटा साहिब और बद्दी की करीब 40 औद्योगिक इकाइयां भाग ले रही हैं। रोजगार मेले में 8वीं, स्नातक, बी टेक, बी फार्मा और आईटीआई पास युवाओं के लिए रोजगार के 1000 अवसर उपलब्ध होंगे। मेले में 19 वर्ष से 45 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं।

कंपनियां चयनित युवाओं को 11, 250 से 80 हजार रुपये प्रति माह देंगी वेतन

कंपनियां चयनित युवाओं को 11, 250 से 80 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इच्छुक युवा अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में निर्धारित तिथि को रोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 01702-222274 और 8219663445 पर करें संपर्क

अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी व यदि अनुभव प्रमाणपत्र हो तो उसे भी साथ लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 01702-222274 और 8219663445 पर संपर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version