शिमला। जिले के चौपाल क्षेत्र के ननहर गांव की अंकिता किमटा तनेजा ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित हिमाचल प्रदेश वित्त और लेखा सेवा परीक्षा पास की है। वह चौपाल क्षेत्र से ऐसा करने वाली पहली महिला हैं।
पांच साल की थीं तो पिता की हो गई थी मौत
अंकिता जब पांच साल की थीं तो उनके पिता की मौत हो गई थी। उनकी प्रारंभिक शिक्षा एसडी स्कूल से हुई। वहीं बीसीए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली और एमसीए एचपीयू से की। उन्होंने पुलिस में डेढ़ साल बतौर कांस्टेबल जॉब की। फिर जिला अदालत में बतौर क्लर्क सेवाएं दीं।
इन्हें दिया अपनी सफलता का श्रेय
अंकिता सेक्शन ऑफिसर बन गई हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पति अनिमेश तनेजा, ससुराल पक्ष, अपनी माता, बुआ, बड़े भाई और छोटी बहन को दिया है।