रिकांगपियो। किन्नौर जिले के रिकांगपियो में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां बोलेरो कैंपर के गहरी खाई में गिरने से पांच युवकों की मौत हो गई है। हादसा करछम-शिलती-रिकांगपियो मार्ग पर हुआ है।

इनकी गई है जान

मृतकों शिनाख्त अरुण सिंह (29) पुत्र इंद्र लाल निवासी शोंग तहसील सांगला, अभिषेक (24) पुत्र राकेश कुमार निवासी कल्पा, उपेंद्र (25) पुत्र रविंद्र कुमार निवासी सापनी, तनुज (23) पुत्र श्याम लाल निवासी ख्वांगी और समीर (26) पुत्र भगत चंद निवासी बारंग के रूप में हुई है। सभी युवक रिकांगपियो में महिंद्रा शोरूम में काम करते थे। अभिषेक अपने 4 अन्य साथियों के साथ महिंद्रा बोलेरो कैंपर (टैंपरेरी नंबर 001) को लेकर रोड शो के लिए सांगला जा रहे था कि शिलती में गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। इससे गाड़ी पहाड़ी से टकराने के बाद खाई में गिर गई। इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार 5 युवकों की मौके पर मौत हो गई।

रस्सियों के सहारे शवों को सड़क तक पहुंचाया

हादसे की सूचना मिलने के बाद डीएसपी हेडक्वार्टर नवीन जालटा पुलिस, क्यूआरटी और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से रस्सियों के सहारे शवों को सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपियो भेजा।

मृतकों के परिजनों को दी फौरी राहत राशि

एसपी किन्नौर विवेक चहल ने कहा कि हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एसडीएम कल्पा मेजर शशांक गुप्ता ने कहा कि प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार की फौरी राहत राशि दी है। वहीं शवों का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Exit mobile version