सिरमौर। जिले के माजरा थाने की पुलिस ने 461 नशीले कैप्सूल के साथ एक युवक (Youth) को गिरफ्तार (Arrest) किया। पुलिस को यह सफलता गश्त के दौरान मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने जगतपुर पिपलीवाला के पास एक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा। पुलिस ने उसे रोका और तलाशी ली। इस दौरान उसके कब्जे से 461 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।

उसकी पहचान 35 साल के लियाकत अली निवासी गांव जगतपुर डाकघर माजरा तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर के रूप में हुई है। वह बाइक पर सवार था। पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत के दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ये नशीले कैप्सूल कहां से लाया था और इन्हें कहां सप्लाई करने वाला था। गौर हो कि जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया है। इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई है।

Leave A Reply

Exit mobile version