शिमला। प्रदेश में आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है। खासकर सोमवार को कुछ क्षेत्रों में लू जैसे हालात बनने की आशंका मौसम (Weather) विभाग ने जताई हैं। इसे लेकर राज्य में एक-दो स्थानों पर गर्म लहर वाली हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मंडी और कुल्लू जिलों के लिए विभाग ने लू की चेतावनी जारी की है। ऐसे में इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। इस बीच एक राहत की खबर भी है। प्रदेश में 8 अप्रैल से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे 9 अप्रैल से मौसम में बदलाव की संभावना है। 9 और 10 अप्रैल को प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ अंधड़, गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका है।

इन दो दिनों के लिए चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 11 और 12 अप्रैल को भी कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है।

Leave A Reply

Exit mobile version