शिमला। जिले में एक 13 साल की बच्ची दुष्कर्म (Rape) का मामला (Case) सामने आया है। आरोप पंचायत प्रधान पर लगा है। उसने तंत्र-मंत्र का डर दिखाकर छात्रा को दो बार अपनी हवस का शिकार बनाया। अब पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यह वारदात शिमला जिले के झाकड़ी थाना क्षेत्र की है। पुलिस (Police) आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर केस की जांच कर रही है। 21 सितंबर जब छात्रा स्कूल जा रही थी। उसने गले में एक माला पहन रखी थी तो आरोपी ने छात्रा से माला के बारे में पूछा। छात्रा ने कहा कि माला उसकी सहेली ने दी है।

आरोपी ने माला को छूकर कहा कि उसे झटका लगा। उसने कहा कि उसे तंत्र-मंत्र का ज्ञान है। आरोपी ने छात्रा को डराया कि माला को मंत्रों से सिद्ध करना होगा। नहीं तो उसके परिवार की मौत हो जाएगी। 15 अक्तूबर को छात्रा स्कूल जा रही थी। आरोपी ने उसे अपने घर बुलाया और पानी पिलाया। इसके बाद उसने अनुचित हरकत करने की कोशिश की। जब छात्रा जाने लगी तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया। आरोपी ने छात्रा को तांत्रिक ज्ञान का डर दिखाकर कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा डर के मारे कुछ बोल नहीं पाई।

घटना के बाद आरोपी ने उसे चुप रहने की धमकी दी। 17 अक्तूबर को आरोपी ने फिर छात्रा को अपने घर बुलाया। डर के कारण छात्रा उसके घर चली गई। आरोपी ने फिर से उसके साथ दुष्कर्म किया। अंततः तंग आकर छात्रा ने अपने परिवार को सारी बात बताई। परिवार ने इस संबंध में तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

Leave A Reply

Exit mobile version