शिमला। समरहिल शिव मंदिर हादसे के छठे दिन शनिवार को मलबे से एक और शव मिला है। अब मृतकों की संख्या 17 हो गई है। शव की शिनाख्त एचपीयू के दिवंगत प्रोफेसर पीएल शर्मा के पुत्र ईश शर्मा के रूप में हुई है।

अभी भी 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं। ज्यादा समय बीतने के बाद उनके जिंदा होने की उम्मीद बहुत कम है। एएसपी सिटी नवदीप सिंह की अगुआई में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। डीसी आदित्य नेगी ने कहा कि तलाशी अभियान में 228 जवान जुटे हैं।

एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर नफीस खान ने कहा कि 80 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र की खोजबीन कर ली गई है। 4 अन्य लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है।

Leave A Reply

Exit mobile version