शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों में बिना टिकट सवारी मिली तो परिचालक (Conductor) का एक माह का रुकेगा। अब मुफ्त यात्रा करने वाले यात्रियों को भी टिकट देना पड़ेगा। निगम प्रबंधन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। ऐसे में छात्रों (Students), पुलिस (Police) जवानों, दिव्यांगों या किसी भी श्रेणी के फ्री (Free) पासधारकों को जीरो पेमेंट टिकट जरूरी कर दिया गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने निर्देश दिए हैं कि यदि कोई परिचालक फ्री यात्रा कर रहे यात्री को टिकट नहीं देता और निरीक्षण के दौरान पकड़ा जाता है तो उसका पूरा एक महीने का वेतन रोका जाएगा। यदि एक ही बस में दोबारा ऐसी गलती पकड़ी जाती है तो पहले निरीक्षण कर चुकी टीम, जिसमें इंस्पेक्टर, लाइन इंस्पेक्टर व अन्य अधिकारी शामिल होते हैं, उनका भी वेतन रोक दिया जाएगा।
गौर हो कि HRTC रोज करीब ₹ 50 लाख की रियायती यात्रा करवा रही है। इसके लिए प्रदेश सरकार हर माह 50 से 60 करोड़ रुपये का अनुदान देती है। ऐसे में जरूरी है कि फ्री यात्रा करने वालों की गणना और रिकॉर्डिंग सुनिश्चित की जाए, ताकि सरकारी अनुदान का आकलन सटीक हो।
निगम ने 23 अगस्त, 2023 को ही आदेश दिए थे कि हर फ्री यात्री को जीरो टिकट दिया जाए। अब इसका पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की व्यवस्था जोड़ी गई है। पुलिस कर्मियों का भी पहचान पत्र से काम नहीं चलेगा, उन्हें भी पास बनवाना पड़ेगा।