शिमला। जिले में आइसक्रीम (Icecream) खिलाने के बहाने बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस (Police) ने पोक्सो एक्ट के तहत केस (Case) दर्ज कर आरोपी आइसक्रीम विक्रेता को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

शिमला के रामपुर के झाकड़ी पुलिस स्टेशन में आइसक्रीम विक्रेता के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। उस पर 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप है। इस संदर्भ में बच्ची की मां ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2.45 बजे हुई है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि एक आइसक्रीम विक्रेता उसकी दुकान पर आया और बच्ची को जबरदस्ती आइसक्रीम के ठेले के पास यह कहते हुए ले गया कि उसे वह उसे आइसक्रीम खिलाएगा। दुकान पर ग्राहक होने के कारण वह उन्हें सामान दे रही थी।

ग्राहकों को सामान देने के बाद में जब वह बेटी को देखने ठेले के पास गई तो देखा कि आइसक्रीम विक्रेता अपनी पेंट खोलकर बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था। मेरी आवाज सुनकर आरोपी तुरंत नीचे उतरा और अपनी पेंट पहनने लगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64, 62 और पोक्सो अधिनियम की धारा 08 के तहत केस दर्ज किया है।

डीएसपी नरेश शर्मा ने कहा है कि पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही थी। इस केस के सामने आने से क्षेत्र सनसनी फैल गई है।

Leave A Reply

Exit mobile version