शिमला। अटल इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशियलिटी (AIMMS) चमियाना रोबोटिक सर्जरी करने वाला राज्य का पहला सरकारी स्वास्थ्य संस्थान बन गया है। यहां रोबोट से सोमवार को सफल ऑपरेशन (Operation) किया गया है। शिमला जिले के खलीनी इलाके के बाशिंदे की राज्य में पहली रोबोटिक सर्जरी की गई।

वह प्रोस्टेट संबंधी बीमारी से पीड़ित थे।
डॉ. अनंत कुमार, डॉ. पम्पोश रैना और डॉ. पवन कौंडल की टीम ने यह उपलब्धि हासिल की है। डॉक्टरों के अनुसार यह प्रक्रिया करीब तीन घंटे तक चली। वहीं सामान्य सर्जरी में इसमें कम से कम पांच घंटे लगते हैं। ऑपरेशन के दौरान मरीज को रक्त की जरूरत नहीं पड़ी, जबकि पारंपरिक प्रक्रिया में आम तौर पर चार यूनिट रक्त की दरकार रहती है। चिकित्सकों के अनुसार मरीज को ऑपरेशन के बाद 3 से 4 दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। पारंपरिक ऑपरेशन में 8 से 10 दिन लगते हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रोबोटिक सर्जरी करने वाली टीम को बधाई दी है।

मरीज के सहायक ने कहा कि ऑपरेशन सफल रहा है। उन्होंने कहा कि रोबोटिक सर्जरी चिकित्सा क्षेत्र में विश्व स्तरीय तकनीक है। हम इसके लिए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के आभारी हैं कि उन्होंने यह अत्याधुनिक सुविधा सरकारी अस्पताल से शुरू की। उन्होंने कहा कि इस सुविधा के शुरू होने से मरीजों को उच्च स्तरीय उपचार के लिए राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यूरोलॉजी विभाग के कंसल्टेंट डॉ. कैलाश भरवाल ने कहा कि यह राज्य के चिकित्सा इतिहास में एक नए युग की शुरुआत है, क्योंकि आज एआईएमएसएस चमियाना रोबोटिक सर्जरी करने वाला पहला संस्थान बन गया है। उन्होंने कहा कि रोबोटिक सर्जरी चिकित्सकों को सटीकता के साथ ऑपरेशन करने में सक्षम बनाती है और सर्जरी के दौरान रक्त की हानि न्यूनतम होती है। उन्होंने कहा कि रोबोटिक सर्जरी के बाद मरीज शीघ्र ही सामान्य दिनचर्या में लौट सकता है। इससे मरीज को शीघ्र स्वस्थ होने में मदद मिलती है।

रोबोटिक सर्जरी में अत्याधुनिक रोबोटिक आर्म्स का उपयोग किया जाता है। इसमें हाथों की तुलना में कंपन लगभग समाप्त हो जाता है। इससे सर्जन अत्यंत सूक्ष्म और स्थिर गति से ऑपरेशन कर पाते हैं। यह नसों और रक्त वाहिकाओं जैसी नाजुक संरचनाओं के पास काम करते समय सटीकता को बढ़ाने में भी मदद करता है। अधिकतर रोबोटिक सर्जरी में पारंपरिक सर्जरी की तुलना में छोटे चीरे लगाए जाते हैं। इससे आमतौर पर कम निशान और बेहतर परिणाम सामने आते हैं।

Leave A Reply

Exit mobile version