मंडी। जिले के पुलिस थाना क्षेत्र सुंदरनगर की चनोल पंचायत के मंझखेतर में महिला (55) का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला का शव शनिवार सुबह घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित सिंचाई योजना के भंडारण टैंक में पड़ा था।
इसके बारे में सूचना मिलने के बाद सुंदरनगर थाने के प्रभारी जसबीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। इसके बाद इसे सिविल अस्पताल सुंदरनगर भिजवाया। वहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने इस संदर्भ में जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला की शिनाख्त अनिता देवी पत्नी स्वर्गीय रणजीत सिंह निवासी मंझखेतर डाकघर तलेली के रूप में हुई है।
बहू सुबह चाय देने गई तो लापता होने का चल पता
अनिता देवी के सुबह से घर से लापता होने का उसकी बहू साक्षी ठाकुर पत्नी अजय कुमार को तब चला, जब वह सास के लिए सुबह की चाय देने उनके कमरे में गई। उसने आसपास के लोगों को सास के घर पर न होने की सूचना दी। सबने उसकी तलाश शुरू की तो गांव की 2 महिलाओं को घर से 100 मीटर की दूरी पर बने सिंचाई योजना के टैंक में शव दिखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया केस
महिला के परिजनों का आरोप है कि पड़ोसियों से जमीनी विवाद के चलते उसने मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या की है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पड़ोसन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुंदरनगर जसबीर सिंह ने कहा कि परिजनों की शिकायत के आधार मृतका की पड़ोसन जमना देवी को गिरफ्तार किया है।