मंडी। यहां थार (Thar) मालिक शिकायत लेकर एसपी (SP) के पास पहुंचा है। मंडी पुलिस (Police) ने इसका ₹ 1 लाख 5 हजार 500 चालान काटा है। प्रदेश में इन दिनों यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है।

वाहन मालिक एसपी मंडी साक्षी वर्मा के पास जा पहुंचा और चालान काटने वाले एसएचओ की शिकायत कर दी। शिकायतकर्ता भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष है।

थार का 1 लाख रुपये का चालान गाड़ी के मॉडिफिकेशन को लेकर काटा गया है। पांच हजार रुपये का चालान पॉल्यूशन सर्टिफिकेट न होने और 500 रुपये का चालान गाड़ी की RC न होने को लेकर काटा गया है।

Exit mobile version