जोगिंद्रनगर।

यहां के नागचला क्षेत्र में सिर पर डंडे से वार कर पूर्व सैनिक (75) मारने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान रिखी राम पुत्र कातकू राम निवासी नकेहड़ के रूप में हुई है। वह फ़ौज से हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उसके बाद पुलिस में भी सेवाएं दे चुके थे। वह सरकाघाट पुलिस से ट्रैफिक कांस्टेबल के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

नागचला में अपनी छोटी-मोटी दुकानदारी के साथ घराट चलाने का काम करते थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जोगिंद्रनगर निर्मल सिंह सहित समस्त पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि दो साल पहले इसी गांव की ज्योति जिसकी भी निर्मम हत्या हुई थी। रिखी राम ज्योति के पिता बृजभूषण के सगे चाचा थे। बृजभूषण ने रिखी राम की हत्या का शक जताया है। रिखी राम की दो शादियां हुई थीं। पहली बीवी से 3 बेटियां व 1 बेटा व दूसरी बीवी से दो बेटिया व एक बेटा है।

Leave A Reply

Exit mobile version