मंडी। जिले के नेरचौक शहर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक कार ने दुकान के बाहर खड़े तीन युवकों को रौंद डाला। इससे दो की मौत हो गई। वहीं तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शी शिवम शर्मा पुत्र विनोद कुमार ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वह नेरचौक बाजार में अपनी दुकान की छत पर खड़ा हुआ था। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार डडौर की तरफ से आई। उसने दुकान के बाहर खड़े तीन युवकों को रौंद दिया। हादसा इतना भयानक था कि कार पलट गई। कार में चालक सहित दो लड़के व लड़कियां बैठी थीं।
हादसे में दुकान के बाहर खड़े तीनों युवक गंभीर घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों ने एलबीएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया। वहां दो युवकों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। तीसरे युवक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रैफर कर दिया।
मृतकों की शिनाख्त शोएब पुत्र मोहम्मद रइस (23) सुभाष नगर थाना नई मंडी गांधी कॉलोनी जिला मुजफ्फरनगर (यूपी) और अरुण कुमार पुत्र मदन लाल गांव व डाकघर मेरापुर के रूप में हुई है। पीजीआई में उपचाराधीन घायल इमरान पुत्र जमील मोहला सरवट थाना सिविल लाइन तहसील सदर मुजफ्फरनगर (यूपी) निवासी है।
पुलिस इंस्पेक्टर बल्ह थाना देशराज ने कहा कि कार को कब्जे में लेकर चालक हितेश कुमार निवासी भंगरोटू को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। मृतकों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।