मंडी। जिले के धर्मपुर उपमंडल के तहत पड़ने वाले पारच्छु में एक कार (Car) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में कार में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत (Death) हो गई है। वहीं दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गई है। घायल महिला को उपचार के लिए नेरचौक अस्पताल (Hospital) रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सन्नी कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी डबरोग तहसील सरकाघाट, जो जमसाई में किराये के कमरे में रहता है, सरकाघाट बस स्टैंड से धर्मपुर के लिए सवारी लेकर शनिवार रात साढ़े दस बजे निकला। वह ग्यारह बजे अपने के कमरे में पंहुचा और वहां सवारी से कहा कि आप दो मिनट इंतजार करें, मैं कमरे में जाकर कुछ सामान लेकर अभी आया। वह कमरे में गया, जहां उसकी पत्नी ओमा देवी, चार वर्ष की बेटी प्रियांशी कुमारी व साली चंद्रकला थे। उसकी पत्नी ओमा देवी ने कहा कि रात बहुत हो गई है, आप खाना खा लो उनके कहने पर मैं खाना खाने लग गया और गाड़ी की चाबी बिस्तर पर रख दी। उनकी पत्नी ओमा देवी ने बिस्तर से चाबी उठाई और मेरी साली चंद्रकला के साथ गाड़ी में बैठी और सवारी को छोड़ने के लिए धर्मपुर की ओर निकल गई।

मैं पीछे से आवाज लगाता रहा कि आप मत जाओ, लेकिन मेरी पत्नी ओमा देवी ने मेरी बात नहीं सुनी और गाड़ी को स्टार्ट करके तेज रफ्तार से निकल गई। मुझे करीब रात डेढ़ बजे साली चंद्रकला का फोन आया कि उनकी गाड़ी धर्मपुर से आती बार पारच्छु में नीचे नाले में करीब 60 फुट नीचे गिर गई है। उसी समय दूसरी गाड़ी की और पारच्छु की ओर निकल गया। वहां पंहुचा तो उनसे पहले उनका साला गौतम व सांढु लक्की पंहुच चुके थे।

ओमा देवी नाले में ऊपर ही गिर गई थी तथा चंद्रकला गाड़ी में ही फंसी थी, जिसे मेरे गौतम व लक्की ने कार से बाहर निकाला। दोनों को सरकाघाट अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने ओमा देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं चंद्रकला को उपचार के लिए नेरचौक रेफर कर दिया। धर्मपुर पुलिस ने मौके पर पंहुचकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है तथा शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने कहा कि पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Exit mobile version