मंडी। विधानसभा क्षेत्र मंडी में करवाचौथ व्रत के दिन बुधवार को दर्दनाक हादसा पेश आया है। इसमें तीन महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई है। वहीं सात लोग जख्मी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र मंडी के कोटली क्षेत्र से करीब तीन किलोमीटर दूर टेंपो ट्रैक्स जीप के खाई में गिर गई है।

इस हादसे में चार लोगों की जान गई है और सात लोग घायल हुए हैं। मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा ने हादसे में मरने वालों लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और दुख प्रकट किया।

विधायक घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना की है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को तुरंत हर संभव सहायता के लिए प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version