कुल्लू। नशे की ओवरडोज (Overdose) से एक और युवक की मौत (Death) हो गई है। ताजा मामले में कुल्लू जिले के बंजार क्षेत्र का युवक चंडीगढ़ में असमय काल का ग्रास बना है। इस मामले (Case) ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि युवा पीढ़ी नशे के दलदल में धंसती जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बंजार का युवक विकास पंजाब यूनिवर्सिटी (Panjab University) चंडीगढ़ के ब्वॉयज होस्टल (Hostel) में अपने दोस्तों के पास गया था। वहां नशे की ओवरडोज और दम घुटने से उसकी मौत हुई है। चंडीगढ़ पुलिस ने इस केस में विकास के 2 दोस्तों (Friends) आर्यन और परीक्षित को गिरफ्तार किया है।

एक आरोपी कुल्लू और दूसरा शिमला निवासी

आर्यन कुल्लू के बंजार का ही रहने वाला है। वहीं परीक्षित शिमला का निवासी है। दोनों युवकों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है विकास और उसके दोस्तों ने पहले शराब पी, फिर अन्य नशा किया। आर्यन के मोबाइल से कुछ वीडियो भी मिले हैं। उनमें वह विकास की नाक को कंबल से दबाता दिख दे रहा है। यह वीडियो पुलिस के लिए महत्वपूर्ण सुराग साबित हुआ, जिससे दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।

आरोपियों ने न तो विकास को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल जाने की कोशिश की और न ही पुलिस को बताया

आरोपियों ने न तो विकास को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल जाने की कोशिश की और न ही पुलिस को बताया। विकास को जब होश नहीं आया तो उसे सेक्टर-16 के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल चंडीगढ़ पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी है।

Exit mobile version