कुल्लू। जिले की भुंतर (Bhunter) सब्जी मंडी के पास एक होटल (Hotel) में पुलिस (Police) ने रेड कर करीब छ्ह लड़कियों का रेस्क्यू (Rescue) किया है। पुलिस को यहां वेश्यावृत्ति के धंधे की शिकायत (Complaint) मिली थी। इसी पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

पुलिस ने लड़कियों के बयान दर्ज किए

पुलिस ने लड़कियों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस का कहना है कि इस होटल में लंबे समय से यह अवैध कृत्य करवाया जा रहा था। इसकी लगातार शिकायतें की जा रही थीं। पुलिस के अनुसार भुंतर और कुल्लू के कुछ अन्य होटल को लेकर ऐसी शिकायतें आ रही हैं। भुंतर में ही ब्यास नदी के किनारे एक अन्य होटल रेड लाइट एरिया की तरह है।

मनाली में भी इस प्रकार की कार्रवाई की गई थी

पहले मनाली में भी इस प्रकार की कार्रवाई की गई थी। नौकरी का झांसा देकर लाई गई लड़कियों को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेला गया था। पुलिस ने उनका रेस्क्यू किया है। मनाली में कई होटल ऐसे हैं, जहां पर यह काम धड़ल्ले से चल रहा है। यही नहीं, ग्राहक ढूंढने के लिए बाकायदा वेतन देकर लोग रखे गए हैं।

होटल कारोबारियों में हड़कंप

अब भुंतर में हुई कार्रवाई से होटल कारोबारियों में हड़कंप है। एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने भुंतर में हुई कार्रवाई की पुष्टि की है।

Exit mobile version