धर्मशाला। जेल वार्डर की लिखित परीक्षा (Written Test) का रिजल्ट (Result) निकाल दिया गया है। इसे अभ्यर्थी (Applicant) विभाग (Department) की वेबसाइट (Website) पर देख सकते हैं।

28 जुलाई को करवाई थी लिखित परीक्षा

कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं विभाग ने जेल वार्डरों के 91 पदों को अनुबंध आधार पर भरने के लिए 28 जुलाई को लिखित परीक्षा करवाई थी। अधीक्षक कारागार लाला लाजपत राय जिला एवं मुक्त सुधार गृह धर्मशाला विकास भटनागर ने कहा कि विभाग ने इस परीक्षा का परिणाम तैयार कर लिया है।

ऐसे देखें अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम और प्राप्त अंक

अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम और प्राप्त अंक कारागार विभाग की वेबसाइट https://hpprisons.com पर अपनी पंजीकृत आईडी से लॉगइन करके देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि वार्डर पद पर चयनित अभ्यर्थियों की जिलावार व श्रेणीवार सूची भी विभाग की वेबसाइट admis.nic.in/hpprisons/ पर जल्द ही अपलोड कर दी जाएगी।

Comments are closed.

Exit mobile version