कुल्लू। मनाली के पतलीकूहल में सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां एक महिला ने लोहे (Iron) की रॉड से अपने पति मार (Murder) डाला हैै। पुलिस आरोपी को हिरासत (Police custody) में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हैै।

ट्रैक्टर चलाने के साथ चौकीदारी का काम भी करता था मृतक

वारदात मनाली के पतलीकूहल से सटे माहिली में हुई हैै। इसमें अशोक कुमार पुत्र रतनलाल गांव गिलासी डाकघर दाभला तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर की मौत हो गई है। उसकी उम्र 40 साल बताई जा रही है। मृतक ट्रैक्टर चालक था। वह अपनी पत्नी के साथ फलोत्पादक माहिली नग्गर में चौकीदारी का काम भी करता था।

पति के साथ चौकीदारी का काम करती थी आरोपी

पत्नी का नाम निकिता हैै। उसकी उम्र 36 साल हैै। वह फलोत्पादक माहिली नग्गर में बतौर चौकीदार काम करती थी।

दंपति की आपसी लड़ाई वारदात का कारण बनी

डीएसपी केडी शर्मा ने कहा है कि पती-पत्नी में अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। दंपति की यह आपसी लड़ाई इस वारदात का कारण बनी है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है।

Comments are closed.

Exit mobile version