कांगड़़ा।

जमानाबाद में चल रहे मिंजर मेले में शुक्रवार को पूर्व भाजपा सचिव वीरेंद्र चौधरी मुख्य अतिथि रहे। इस मेले में वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर रेस और अन्य के प्रकार की खेलों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं सांस्कृतिक संध्या भी हो रही है। जूनियर कबड्डी में जमानाबाद विजेता तथा मिहालु की टीम उपविजेता रही। मुख्य अतिथि ने इन टीमों को स्मृतिचिन्ह और नकद राशि देकर प्रोत्साहित किया।


इस मौके पर वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि मिले हमारी सांस्कृतिक धरोहर होते हैं। इनमें हम सबको बढ़-चढ़कर भाग देना चाहिए। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने तथा रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित किया। वीरेंद्र चौधरी ने मेला कमेटी को ₹11000 की सहयोग राशि प्रदान की।


इस दौरान पर मेला कमेटी के प्रधान अशोक कुमार, गांव के प्रधान कुलदीप कुमार, उपप्रधान अशोक, वार्ड पंच बबली, सुमन, लवली, हरि सिंह, संतोष कुमारी, विपिन पाल, बुद्धि सिंह, संदीप, कमलजीत, पठानों राम, गोवर्धन दिलबाग अमित आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version