गगल (कांगड़ा)। लावारिस बैल से बाइक (Bike) टकराने से शाहपुर के दो युवकों (Youth) की मौत (Death) हो गई है।
हादसा (Accident) गगल एयरपोर्ट (Airport) के मेन गेट के सामने मंडी-पठानकोट एनएच (NH) पर वीरवार रात हुआ है।

जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार दो युवक उक्त स्थान से गुजर रहे थे कि अचानक सड़क पर आए लावारिस बैल से टकरा गए। इस कारण दोनों बाइक सवार घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस की सहायता से डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने  दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।

गगल थाने के प्रभारी उधम सिंह राजपूत ने कहा कि हादसे में मारे गए युवकों की शिनाख्त अक्षय कुमार (29) पुत्र चुनी लाल गांव भटेचछ शाहपुर और पवन कुमार (36) पुत्र रमेश कुमार निवासी टुंडू शाहपुर निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Exit mobile version