कांगड़ा। विभागीय अनदेखी कई बार जानलेवा साबित होती है। इसका एक और उदाहरण नेशनल हाईवे 88 पर मटौर चौक पर सामने आया है। यहां वीरवार रात एक सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जा गया।

हादसा सड़क के किनारे टूटे पैरापिट से बने अवरोध के कारण हुआ है। हादसे का वीडियो साथ लगती दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से गुहार लगाई है कि जल्द इस पैरापिट को हटाया जाए या फिर इसे ठीक करवाया जाए। उन्होंने कहा कि इस पैरापिट के कारण यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं।

Leave A Reply

Exit mobile version