धर्मशाला। पुलिस ने धर्मशाला (Dharmshala) में 5 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवक पकड़े हैं। जिला कांगड़ा पुलिस (Police) की ओर से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस थाना धर्मशाला की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने कोतवाली बाजार में निजी होटल में रेड के दौरान होटल के कमरा नंबर 108 में ठहरे रितीश कुमार (22) निवासी गांव ठेहड़ डाकघर कुठेड़ तहसील नूरपुर और अर्पित (22) निवासी गांव परसेल डाकघर व तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा के कब्जे से 5 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की।

पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना धर्मशाला में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों के विरुद्ध जरूरी कानूनी कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि नशे और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत दें-आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। यह लड़ाई तभी जीती जा सकती है, जब पुलिस और समाज मिलकर इन अपराधियों के खिलाफ एकजुट हों।

Leave A Reply

Exit mobile version