नीरज दीक्षित। नगरोटा बगवां
ग्लेशियर
में शहीद हुए नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के लिली गांव के वीर सपूत हैप्पी सिंह (25) की पार्थिव देह मंगलवार को खराब मौसम के कारण घर नहीं लाई जा सकी। शहीद के परिजन और ग्रामीण दिन भर इंतजार करते रहे। लेकिन लेह में मौसम ज्यादा खराब होने के कारण फ्लाइट नहीं हो पाई। शहीद के घर लोगों का तांता लगा रहा। वे परिजनों को ढांढस बंधाते रहे।

अरुण कुमार मेहरा शहीद के घर पर गए और परिजनों को सांत्वना दी

नगरोटा बगवां के पूर्व विधायक अरुण कुमार मेहरा भी शहीद के घर पर गए और परिजनों को सांत्वना दी। यदि बुधवार को मौसम साफ हुआ तो शहीद की पार्थिव देह को पैतृक गांव लाया जाएगा।

शहीद के पिता विनीत कुमार ने कहा-उनका बेटा देश के लिए कुर्बान हुआ है, उन्हें बेटे पर गर्व

शहीद के पिता विनीत कुमार ने कहा कि उनका बेटा देश के लिए कुर्बान हुआ है। उन्हें बेटे पर गर्व है। शहीद की मां और बहन के आंसू नहीं थम रहे हैं।

पिछले चार साल से वह सेना में सेवाएं दे रहे थे हैप्पी सिंह

हैप्पी सिंह पिछले कुछ महीनों से ग्लेशियर में ड्यूटी दे रहे थे। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी। उनको चंडीगढ़ ले जाने की तैयारी की जा रही थी कि वह शहीद हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले चार साल से वह सेना में सेवाएं दे रहे थे। ग्लेशियर से पहले उन्होंने पठानकोट में सेवाएं दी हैं। हैप्पी सिंह की अभी शादी नहीं हुई थी।

Exit mobile version