नीरज दीक्षित। नगरोटा बगवां
नगरोटा
थाना पुलिस ने बुधवार तड़के पंजाब से लाए गए किंगफिशर बीयर के 177 कार्टन पकड़े हैं। पुलिस ने एनएच-154 (पठानकोट-मंडी) पर मलाण चौक में नियमित नाका लगाया गया था। इस दौरान एसएचओ नगरोटा बगवां रमेश चंद और एएसआई सुरिंदर कुमार अन्य पुलिस टीम के सदस्यों के साथ उपस्थित थे।

ऐसे पकड़ी नशे की अवैध खेप

नाके पर चेकिंग के लिए एक सफेद पिकअप को रोका गया। इसमें कई कार्टन में बड़ी मात्रा में बीयर थी। चालक एवं अन्य दो व्यक्ति इस खेप के संबंध में कोई भी सही दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस टीम ने बीयर जब्त कर पिकअप को भी कब्जे में ले लिया। वहीं तीन लोगों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके बाद आगे की जांच शुरू कर दी है।

पठानकोट जिले के दुनेरा शहर से खरीदी गई थी

यह खेप पंजाब के पठानकोट जिले के दुनेरा शहर की एक शराब की दुकान से खरीदी गई थी। पकड़ी गई बीयर केवल पंजाब में बिक्री के लिए थी, लेकिन अवैध तरीके से हिमाचल में बेची जाती है। इससे राज्य के खजाने को नुकसान होना था, लेकिन नगरोटा पुलिस की सतर्कता से यह नुकसान होने से बचा है। जांच में नए तथ्य सामने आ सकते हैं कि यह सप्लाई कब और कहां पहुंचाई जानी थी। फिलहाल पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है।

Exit mobile version