कांगड़ा। नगर परिषद मैदान में चल रही रामलीला के छठे दिन राम-भरत मिलाप के दृश्यों का मंचन किया। इन्हें देखकर दर्शक भावुक हो गए। रामलीला की शुरुआत श्री गणेश की आरती से की गई। इस मौके पर राइजिंग स्टार प्ले वे स्कूल की प्रिंसिपल पूजा वालिया और टीवीएस शोरूम के मालिक कपिल वालिया मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। सभा के सदस्यों ने मुख्यातिथियों का स्वागत कर उन्हें सम्मानित भी किया। मुख्य अतिथियों ने रामायण प्रतियोगिता के 20 विजेता बच्चों को इनाम बांटे। रामलीला सभा के अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि 11 अक्तूबर को दोपहर साढ़े तीन बजे परिधान प्रतियोगिता, सांस्कृतिक एकल और ग्रुप नृत्य एवं रामलीला से संबंधित पात्रों के अभिनय की प्रतियोगिता करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है, वह रामलीला के सभा के सदस्यों के पास अपना नाम दर्ज करवा सकता है। प्रतियोगिता के दौरान विजेता रहे बच्चों को पुरस्कार से भी दिए जाएंगे। रामायण प्रतियोगिता के 51 बंपर पुरस्कार दशहरे की रात को निकाले जाएंगे। इस दौरान रामलीला सभा के उपाध्यक्ष राकेश मेहरा, संजय कोच, राम स्वरूप वर्मा, मुकेश मेहरा,अतुल चौधरी, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Breaking News
- चौथी पुण्यतिथि पर याद किए विकास पुरुष स्व. GS Bali
- Accident : नहीं रहे नगरोटा बगवां के व्यापारी महेंद्र
- बच्ची से Rape के दोषी को 20 वर्ष का कठोर कारावास
- जाइका Project में शामिल हुईं कांगड़ा की 2 और कूहलें
- लाइफ सपोर्ट Ambulance में होंगी 19 जीवन रक्षक सुविधाएं
- राजीव बिंदल का भाई सोलन पुलिस ने किया Arrest
- कांगड़ा में तंबाकू मुक्त युवा अभियान शुरू (Start)
- बेटे ने लात मारकर मार डाली मां (Mother)!
Tuesday, October 14