ज्वालामुखी। लुथान में प्रदेश का पहला सुख-आश्रय आदर्श ग्राम परिसर बनेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीरवार को जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान 92.38 करोड़ रुपये लागत से निर्मित होने वाले इस परिसर का शिलान्यास किया। उन्होंने लगभग 205 करोड़ रुपये की 11 विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किए।
इन परियोजनाओं के किए उद्धाटन
मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में 38.17 करोड़ रुपये लागत से विभिन्न उठाऊ जल आपूर्ति योजनाओं के जलस्रोत स्तर पर सुधार और संवर्धन, 5.50 करोड़ रुपये से निर्मित पुलिस स्टेशन भवन ज्वालामुखी, 2.13 करोड़ रुपये लागत के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अतिरिक्त भवन और 14.35 करोड़ रुपये से निर्मित विवाह भवन सह मंदिर ट्रस्ट पार्किंग का उद्धाटन किया।
इन परियोजनाओं के रखे नींव पत्थर
सीएम ने ज्वालामुखी क्षेत्र के लिए 27.30 करोड़ रुपये से हिमाचल प्रदेश उपोष्ण कटिबंधीय बागवानी, सिंचाई और मूल्यवर्द्धन (एचपीशिवा) परियोजना के तहत सिंचाई सुविधा, भरोली और ज्वालामुखी क्षेत्र में 5.91 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले सात नलकूप, पांच करोड़ रुपये लागत के राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल बानी-द-खूह, राजकीय डिग्री कॉलेज ज्वालामुखी में 7.82 करोड़ रुपये लागत के बहुउद्देशीय हॉल, 4.18 करोड़ रुपये लागत के खारा-नाला तटीयकरण तथा ज्वालामुखी में 2.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली जल शक्ति विभाग की निरीक्षण हट का नींव पत्थर भी रखा।
मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के लाभार्थी होंगे लाभान्वित
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार समाज के वंचित वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इन वर्गों के उत्थान के लिए सरकार ने कई अभिनव पहल की हैं। उन्होंने कहा कि सुख-आश्रय आदर्श ग्राम परिसर इन्हीं में से एक है। लुथान में स्थापित होने वाली इस परिसर में मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के लाभार्थियों को आवास की बेहतर व अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
यह भी पढ़े: बीड़ बिलिंग के जंगल में लापता हुए युवक और युवती के शव मिले