धर्मशाला। जिन अभ्यार्थियों ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) के लिए आवेदन (Aplication) किए हैं। उनके लिए बुरी खबर (Bad news) है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HP board) ने TET के लिए आए 2340 आवेदनों को रद कर दिए हैं।

कुल 44015 आवेदन आए थे परीक्षा के लिए

बोर्ड के पास कुल 44015 आवेदन परीक्षा के लिए आए थे। इनमें से 41675 सही पाए गए हैं। गौर हो कि बोर्ड ने आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 3 जून तक आवेदन मांगे थे। कुल 44015 आवेदन में से कुछ अभ्यर्थियों ने आवेदन तो कर दिया था। लेकिन शुल्क का भुगतान नहीं हुआ था। वहीं कुछ ने आवेदन प्रक्रिया को पूरा नहीं किया था।

रद किए गए आवेदनों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर डाली

ऐसे में अधूरे और बिना परीक्षा शुल्क के आए 2340 आवेदन पत्रों को रद किया गया है। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि रद किए गए आवेदनों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दी गई है।

Comments are closed.

Exit mobile version