धर्मशाला। कांगड़ा जिले के इंदौरा, फतेहपुर, नूरपुर, जवाली, देहरा, ज्वालामुखी और जयसिंहपुर उपमंडल में निजी एवं सरकारी स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे। वहीं दोपहर बाद साढ़े तीन बजे छुट्टी होगी।

जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल ने ये निर्देश आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दिए हैं। डीसी ने कहा है कि जिले के उपरोक्त उपमंडलों में भारी सर्दी और धुंध के कारण समय में बदलाव किया गया है।

इसके बारे में उपनिदेशक शिक्षा, संबंधित उपमंडल अधिकारियों और स्कूलों के प्रधानाचार्य को आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Comments are closed.

Exit mobile version