श्री नयना देवी। नगर परिषद श्री नयना देवी की नवनियुक्त अध्यक्ष दिशा शर्मा और उपाध्यक्ष भरत गौतम ने मंगलवार को शपथ ली। एसडीएम धर्मपाल चौधरी ने उन्हें शपथ दिलाकर शुभकामनाएं दीं। इसके बाद दोनों ने कार्यभार संभाल लिया।
नगर परिषद अध्यक्ष दिशा शर्मा बोलीं
नगर परिषद अध्यक्ष दिशा शर्मा ने कहा कि श्री नयना देवी में रुके हुए विकास के कार्यों को पार्षदों के साथ मिलकर आगे बढ़ाया जाएगा। स्थानीय लोगों के हित में विकास कार्य किए जाएंगे। श्री नयना देवी विश्व विख्यात तीर्थ स्थल है। यहां की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
पर्यावरण की दृष्टि से इस स्थल को सुंदर रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पर बाहर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। उन्हें जो सुविधा मिलनी चाहिए, उनको दिलवाने के लिए प्रयासरत किए जाएंगे। जो दायित्व मुझे सौंपा गया है, मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी।
इनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर मंदिर न्यास ट्रस्ट के सदस्य प्रदीप शर्मा, कैलाश कुमार, महेश कुमार, राजेश कुमार, मनोनित पार्षद हरीश शर्मा, रमन शर्मा, पूजारी वर्ग से चंडी कुमार, सुमित गौतम, ब्रजेश गौतम, शुभम गौतम, अरुण गौतम, सतपाल गौतम, मुकल शर्मा, शलेंदर गौतम और रोहित शर्मा मौजूद रहे।