शाहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा मंडल शाहपुर ने अभिनंदन पैलेस शाहपुर में कार्यक्रम करवाया। यह कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष रविदत्त शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री सरवीन चौधरी ने शिरकत की। सरवीन चौधरी ने कार्यक्रम में हाथ के काम करने वाले कारीगरों को हार और टोपी पहना कर सम्मानित किया।

सरवीन चौधरी

उन्होंने सुनार जितेंद्र सोंधी, बांस का काम करने वाली चंचलो देवी व बर्मू राम, नाई का काम करने वाले हैप्पी कुमार, सफाई करने वाले रणजीत, वेल्डिंग का काम करने वाले जीवन कौंडल और लकड़ी का काम करने वाले विनोद को सम्मानित किया। सरवीन चौधरी ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना लांच होने से लोहार, सुनार, मूर्तिकार, राजमिस्त्री, मोची, टोकरी, चटाई बनाने वाले, ताला बनाने वाले, खिलौना निर्माता, धोबी व दर्जी सहित अन्य हजारों तरह का काम करने वाले कारीगरों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि कारीगरों को काम शुरू करने के लिए सरकार तीन तीन लाख रुपये देगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से उनकी आमदनी भी बढ़ेगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रवि दत्त शर्मा, महामंत्री सतीश, जन्मसिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़े: हिमाचल को हरित ऊर्जा राज्य के रूप में किया जाएगा विकसित: पठानिया

Exit mobile version