नगरोटा बगवां। युवा नशे से दूर रहकर ही सशक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्हें पढ़ाई के साथ समाजसेवा क्षेत्र में भी आगे आना चाहिए। यह बात पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने शुक्रवार को नगरोटा बगवां के ओबीसी भवन में एनएसयूआई के सम्मान समारोह में कही।

उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाने में विकास पुरुष जीएस बाली का अमूल्य योगदान है। आरएस बाली ने कहा कि युवा वर्ग को शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर भी मुहैया करवाए जाएंगे। इसी कड़ी में यहां विकास पुरुष जीएस बाली के जन्मदिन पर रोजगार मेला भी लगाया गया। आने वाले समय में वर्ष में दो बार रोजगार मेले करवाने का फैसला लिया है।

5 साल में इस विधानसभा क्षेत्र के 5 हजार युवाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने उनके सामने कॉलेज में एमए और एमसीसी की विभिन्न विषयों की कक्षाएं शुरू करने की मांग रखी। आरएस बाली ने कॉलेज की आपदा प्रभावित छात्रा मुस्कान को अपनी तरफ से पंद्रह हजार रुपये की आर्थिक मदद भी दी।

गौर हो कि मुस्कान का पारिवारिक मकान आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया है। कार्यक्रम में एनएसयूआई बगवां नगरोटा कॉलेज के अध्यक्ष कपिल, उपाध्यक्ष अनिकेत और अन्य कार्यकर्ता, छात्र, नगरोटा शहरी इकाई के उपाध्यक्ष नीरज दुसेजा, ब्लॉक कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप कराड़ भी मौजूद रहे।

Exit mobile version