कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ती जनयानकड़ पंचायत के लोग यहां लग रहे स्टोन (Stone) क्रेशर के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। ग्रामीणों ने मंगलवार को पंचायत घर में बैठक कर रोष जताया। इस ग्रामीणों ने एक सुर में स्टोन क्रेशर का विरोध किया। उन्होंने कहा कि यहां जबरन स्टोन क्रेशर लगाया जा रहा है।
यह निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं करता है। इससे पेयजल योजना, स्कूल (School), कृषि भूमि, आबादी एवं घासणियां को नुक्सान पहुंचेगा। वहीं पर्यावरण और ध्वनि प्रदूषण बढ़ेगा। यही नहीं, साथ लगती पंचायतें भी प्रभावित होंगी।
पंचायत प्रधान चंदू लाल ने कहा कि बिना पंचायत की एनओसी (NOC) के स्टोन क्रेशर लगाया जा रहा है। यहां के ग्रामीण और आसपास की 7 पंचायतें इसका विरोध कर रही हैं। इससे ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
ग्रामीणों ने पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ संघर्ष की रणनीति बनाई है। सबका कहना है कि यहां स्टोन क्रेशर नहीं लगने देंगे। पहले शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करेंगे। यदि उनकी उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेंगे।
पूर्व विधायक ने ग्रामीणों को उनके संघर्ष में साथ देने का आश्वासन दिया है। ग्रामीण पहले डीसी कांगड़ा से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे। उसके बाद आगामी कदम उठाएंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि पैसे के बल पर उनकी आवाज दबाई जा रही है।

