शाहपुर। द्रोणाचार्य शिक्षा महाविद्यालय रैत के ईको क्लब, रोट्रेक्ट क्लब और ठम्बा विकास मंच के सौजन्य से मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत ठम्बा के मोक्ष धाम में 70 पौधे लगाकर संस्थान के 18वें स्थापना दिवस को वन महोत्सव के रूप में मनाया। इसमें विधायक शाहपुर केवल सिंह पठानिया मुख्यातिथि रहे।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी है। हर व्यक्ति को एक पौधा अपने लिए व अन्य पौधे पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूर लगाने चाहिए। उन पौधों की देखभाल तब तक करनी चाहिए, जब तक वे पेड़ नहीं बन जाते।
इस मौके पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, डीएफओ धर्मशाला राजेश शर्मा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति मेजर अमित डोगरा, एसएचओ शाहपुर कुलदीप सिंह, विकास खंड अधिकारी रैत कंवर सिंह, रोटरी क्लब शाहपुर के अध्यक्ष अश्वनी धीमान, महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया, पंचायत प्रधान भारती चौहान, प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा, शरद वर्मा, नंद किशोर, गुलविंद्र, शशि कुमार सहित ठम्बा विकास मंच व रोटरी क्लब के समस्त पदाधिकारी, महिला मंडल व गांव के लोग उपस्थित रहे।