कांगड़ा। जिले के देहरा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत पड़ते बालुगलोआ में मंगलवार को ड्रोन के टुकड़े (Piece) जैसी वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया। तुरंत इसकी सूचना पुलिस (Police) को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को आइसोलेट (Isolate) कर दिया। इस वस्तु को सबसे पहले बच्चों ने देखा और वार्ड पंच को सूचना दी।

बालुगलोआ पंचायत की प्रधान कमलेश कुमारी ने कहा कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे के वार्ड सदस्य को खेतों में संदिग्ध वस्तु पड़े होने जानकारी मिली थी। उन्होंने तुरंत इसके बारे पुलिस को सूचित कर दिया। देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि बालुगलोआ में संदिग्ध वस्तु मिली है। इसकी जांच की जा रही है और योल स्थित सेना को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। फिलहाल इसको सुरक्षित रख लिया गया है।

आसपास के क्षेत्र में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि और कोई हिस्सा आसपास तो नहीं गिरा है। घटनास्थल के पास किसी भी प्रकार की असामान्य गतिविधि की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही हैं।

Leave A Reply

Exit mobile version