पालमपुर। क्षेत्र की बेटी रिदम सिंह ठाकुर ने जज एडवोकेट जनरल आर्मी ब्रांच बन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उसने शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएसबी) में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। रिदम सिंह ठाकुर की इस उपलब्धि उसके गांव कंदबाड़ी के लोग, परिजन और पालमपुर के निवासी प्रसन्न हैं। उसने सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर से जमा दो की परीक्षा प्रथम डिवीजन से उत्तीर्ण करने के बाद बीएससी की कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से की। उसने एलएलबी और एलएलएम हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला किया। इसके बाद एसएसबी केंद्र साउथ बेंगलुरु भोपाल एवं एसएसबी सेंटर इलाहाबाद से पास कर सेना में जाकर अपना देश की सेवा करने का सपना साकार किया। रिदम सिंह ठाकुर के पिता लोकेंद्र सिंह ठाकुर वरिष्ठ अधिवक्ता और मां ज्योति ठाकुर गृहणी हैं। उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि उनके दोनों बच्चे बेटा और बेटी सेना में अधिकारी के रूप मे चयनित हुए हैं। बेटा वायु सेना के कमिशन हैदराबाद पास करके वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर की ट्रेनिंग एयर डिफेंस कॉलेज लखनऊ में ले रहा है। दोनों बच्चों ने इस उपलब्धि को स्वर्गीय दादा जैसी राम ठाकुर के आशीर्वाद का परिणाम बताया है। रिदम सिंह ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, सभी अध्यापकों और शुभचिंतकों को दिया है।
यह भी पढ़े: बद्दी अग्निकांड: अब तक 5 की मौत; जांच के लिए SIT गठित, परिजनों में रोष व्याप्त