नीरज दीक्षित। नगरोटा बगवां
राजकीय
उत्कृष्ट महाविद्यालय (College) नगरोटा बगवां की छात्रा (Student) विशाखा बी.कॉम तृतीय वर्ष के परीक्षा (Exam) परिणाम (Result) में प्रदेश में चौथा स्थान पर रही हैं। यह उपलब्धि हासिल कर उसने कॉलेज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह परीक्षा सरदार पटेल विश्वविद्यालय ने अप्रैल, 2025 में करवाई थी।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सोनी ने कहा कि विशाखा ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की ओर से करवाई गई गई बी. कॉम तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में 9.1 सीजीपीए प्राप्त किए हैं।

विशाखा किसान परिवार से संबंध रखती है। वह शुरू से ही मेधावी और लक्ष्य केंद्रित छात्रा रही है। उसने कड़ी मेहनत, समर्पण और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है।

डॉ. सुरेंद्र सोनी ने इस उपलब्धि के लिए विशाखा, उसके माता-पिता और प्राध्यापकों डॉ. मंजीत सिंह, डॉ. राजीव कुमार और डॉ. सोनिका को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कह कि गत वर्ष भी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से इसी महाविद्यालय की राधिका धीमान ने बीएससी में छठा रेंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम चमकाया था। उन्होंने आशा जताई है कि कॉलेज के छात्र भविष्य में भी इसी तरह सफलता के नए आयाम स्थापित करते रहेंगे।

Leave A Reply

Exit mobile version